
राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ की पृष्ठ भूमि से आने वाले राजू बाथम अपने गृह जिले शिवपुरी में अपनी मिलनसार एवं स्वच्छ छवि के लिए एक अलग से पहचान रखते हैं। दिसंबर 2014 में सम्पन्न हुए नगर पालिका शिवपुरी के चुनावों के दौरान नपा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के तौर पर इनका नाम काफी तेजी से चला था, लेकिन अंतिम समय में यह पिछड़ गए थे।
राजू बाथम का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से जो भी दायित्व दिया गया है उसे पूरे मनोयोग से सफल बनाने का प्रयास करूंगा। मुझे उम्मीद है कि कम समय में हम कुछ एतिहासिक कदम उठा सकेंगे।