9 लाख में खरीदी थी लड़की, भाग कर लवमैरिज कर ली तो किडनैप करने पहुंच गए

ग्वालियर। भोपाल में हुए गौरव शर्मा किडनैपिंग कांड में ग्वालियर के जिन 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है उन्होंने गौरव शर्मा की भाभी रिंकी को 9 लाख में उसके मामा से खरीदा था और 15 लाख में नागपुर की पार्टी को बेच दिया था। इस दौरान रिंकी भाग गई और उसने गौरव के भाई विपिन से लवमैरिज कर ली। इसी के चलते ग्वालियर का गिरोह रिंकी को किडनैप करने भोपाल गया था। रिंकी नहीं मिली तो वो उसके देवर गौरव को उठा लाए। गिरफ्तार हुए सभी लोग बदनापुरा व आनंद नगर के सी ब्लॉक में रहने वाले हैं।

गुरुवार दोपहर भोपाल पुलिस को डायल 100 पर सूचना मिली थी कि ग्वालियर के रजिस्ट्रेशन नंबर की स्कॉर्पियो एमपी07-1862 व टवेरा क्रमांक आरजे 28 बीए-2195 में सवार 14 से 15 लोग किसी रिंकी पत्नी विपिन पांडे की तलाश में घूम रहे हैं। जब युवती नहीं मिली तो भोपाल सीआईडी में पदस्थ हवलदार के बेटे गौरव का अपहरण कर ले गए हैं। जिस पर पूरे शहर की पुलिस अलर्ट हुई। कुछ ही देर में घेराबंदी की तो आरोपी गौरव को छोड़कर भागे, लेकिन पकड़े गए। पुलिस ने 14 लोगों को पकड़ा है। जिनमें 4 महिलाएं शामिल है। 

साथ ही इनमें 6 अपहरणकर्ता मंगल भूरिया निवासी आनंद नगर बहोड़ापुर, राम बेडिया, पान सिंह बेडिया, राहुल धनावद, चैन सिंह धनावद निवासी बदनापुरा व हर्ष छारी सी ब्लॉक आनंद नगर बहोड़ापुर ग्वालियर के है। यह सभी देह व्यापार के लिए लड़कियों की खरीद फरोख्त करते हैं। रिंकी भी उन्हीं में से एक लड़की है। जिसको जबरन उठाने यह आए थे।

जब पुलिस ने रिंकी निवासी बूंदी राजस्थान को बुलाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि जब वह 15 वर्ष की थी तभी मां-पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद मामा राजा उर्फ ठेला ने उसे पाला और दो साल पहले ग्वालियर के बदनापुरा निवासी मौसा पान सिंह बेडिया को 9 लाख रुपए में बेच दिया। रुपए देते उसने देखा था। पानसिंह ने उसे बदनापुरा में रखकर देह व्यापार कराया। फिर रेशमपुरा में भी इसी काम के भेजा। कहता था पूरे 9 लाख वसूल करने है। कुछ समय बाद उसने 15 लाख रुपए में उसे नागपुर के रेड लाइट एरिया गंगा जमुना नगर में परवीन वंटी को बेच दिया। यह उससे देह व्यापार कराते थे। नहीं करने पर मारते थे।

रिंकी ने बताया कि 3 मार्च को नागपुर से भाग आई थी। तभी उसे विपिन मिला था। दोनों में प्यार हुआ उन्होंने शादी कर ली। वह भोपाल में गौरव के घर में किराए से रह रहे थे। तभी यह लोग उसे तलाशते हुए आ गए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!