
बता दें कि कुछ समय पहले सनी ने बताया था कि वो चाहते हैं कि करण की फिल्मी सफर की शुरुआत भी वैसी ही हो जैसे सनी की हुई थी। सनी ने कहा था, 'बॉलीवुड में मेरी पहली फिल्म 'बेताब' थी, जो रोमांटिक थी और उसमें अमृता सिंह ने मेरे साथ काम किया था।' करण की तारीफ करते हुए सनी ने कहा था कि उसमें एक्टिंग के गुण होने के साथ-साथ डांसिंग भी कमाल की है।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी करेंगे। मजेदार यह है कि धर्मेंद्र से लेकर बॉबी देओल तक इस परिवार में किसी को भी ठीक से डांस करना नहीं आता। दर्शकों को इंतजार है कि चौथी पीड़ी के करण डांसिंग फ्लोर पर क्या कमाल दिखाते हैं।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी करेंगे। मजेदार यह है कि धर्मेंद्र से लेकर बॉबी देओल तक इस परिवार में किसी को भी ठीक से डांस करना नहीं आता। दर्शकों को इंतजार है कि चौथी पीड़ी के करण डांसिंग फ्लोर पर क्या कमाल दिखाते हैं।