
सीएम ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग दर तय किये गए हैं, अब शहरी उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 1.48 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। वहीं, ग्रामीण इलाके के उपभोक्ताओं को 3.10 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। बता दें कि नियामक आयोग ने बिजली की दरों में 55 फीसदी का इजाफा किया था, जिसका जमकर विरोध हुआ था।
ये हैं नए दर
कुटीर ज्योति योजन के तहत : 6.08 पैसे पर 3.58 पैसे प्रति यूनिट अनुदान के बाद 2.50 रुपये देय होंगे।
व्यपारिक ग्रामीण इलाके : 6.83 रुपये पर 2.50 रुपये प्रति यूनिट अनुदान के बाद 4.33 रुपये देय होंगे।
व्यपारिक शहरी इलाके : 8.02 रुपये पर 0.40 रुपये प्रति यूनिट अनुदान के बाद 7.62 रुपये देय होंगे।
कृषि एवं सिचाई : 5.79 रुपये पर 4.29 रुपये प्रति यूनिट अनुदान के बाद 1.50 रुपये देय होंगे।
इंडस्ट्री 19 KW : 8.59 रुपये पर 0.25 पैसे प्रति यूनिट अनुदान के बाद 8.34 रुपये देय होंगे।
इंडस्ट्री 74 KW : 8.62 रुपये पर 0.28 रुपये प्रति यूनिट अनुदान के बाद 8.34 रुपये देय होंगे।
ग्रामीण इलाके : 6.45 रुपये पर 3.10 रुपये प्रति यूनिट अनुदान के बाद 3.35 रुपये देय होंगे।
शहरी इलाके : 6.48 रुपये पर 1.48 रुपये प्रति यूनिट अनुदान के बाद 5.00 रुपये देय होंगे।