
जियो ने तारीख बढ़ाने के पीछे तर्क दिया है कि प्राइम मेंबरशिप हासिल करने में ग्राहकों को काफी दिक्कत आ रही थी। डेस्कटॉप और ऐप के जरिए सिस्टम एरर दिख रहा था। इसीको ध्यान में रखकर तारीख 15 अप्रैल की गई है। 99 रुपये में प्राइम मेंबरशिप हासिल की जा सकती है। उसके बाद 303 रुपये का प्लान लेना होगा।
जियो ने बताया है कि पिछले एक महीने में 7.20 करोड़ लोगों ने प्राइम मेंबरशिप लिया है। यह अपने आप में रिकॉर्ड है। प्री-पेड के क्षेत्र में आज तक ऐसी उपलब्धि किसी को हासिल नहीं हुई थी।