
आईडीए के एमपी चैप्टर के प्रेसीडेंट डॉ. प्रदीप जैन ने बताया कि एसोसिएशन से जुड़े मध्यप्रदेश के सभी डेंटिस्टों के पास यह किट रहेगी। डेंटिस्ट खुद इस किट से मरीज के मुंह से टिश्यू लेकर बायोप्सी जांच के लिए भेजेंगे। साथ ही मरीज खुद चाहे तो यह किट खरीद सकता है। डेंटिस्टों के पास यह किट उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि किट की कीमत करीब डेढ़ सौ रुपए है। डॉक्टर बिना किसी मुनाफा के इसी रेट पर किट मरीजों को देंगे।
मरीज किट के जरिए मुंह से टिश्यू निकालकर खुद बायोप्सी करा सकता है। इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों में मुंह के कैंसर की जांच के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। डॉ. जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश में मुंह के कैंसर के मरीज देश में सबसे ज्यादा हैं, इसलिए यहां पर बीमारी को शुरू में पकड़ने के लिए अभियान चलाने की जरूरत है।