
भोपाल जावा-यज़दी क्लब के नाम से मशहूर इस क्लब के मेंबर अपनी-अपनी बाइक के साथ संडे के दिन राजधानी की सड़कों पर निकलते हैं और यज़दी के प्रति अपनी दीवानगी बताने की कोशिश करते हैं। क्लब के ऑनलाइन मेंबर 300 से ज्यादा हैं, लेकिन ऑनरोड मेंबर्स की संख्या 35 ही है, जो एक जैसी टी-शर्ट्स पहनकर बाइकिंग करते हैं। करीब 6 महीने पहले ही आफताब अहमद ने क्लब का रजिस्ट्रेशन कराया है।