यहां बना है बंद हो चुकी yezdi bike के दीवानों का क्लब

भोपाल। 250 सीसी टू स्ट्रोक और दो साइलेंसर वाली इस अनूठी बाइक जावा-यज़दी 70 के दशक में शान का प्रतीक हुआ करती थी। इसका निर्माण बंद हुए 20 साल से ज्यादा हो गया लेकिन आज भी इस बाइक के दीवाने मौजूद हैं। भोपाल में तो इसके दीवानों ने एक रजिस्टर्ड क्लब बना रखा है। 

भोपाल जावा-यज़दी क्लब के नाम से मशहूर इस क्लब के मेंबर अपनी-अपनी बाइक के साथ संडे के दिन राजधानी की सड़कों पर निकलते हैं और यज़दी के प्रति अपनी दीवानगी बताने की कोशिश करते हैं। क्लब के ऑनलाइन मेंबर 300 से ज्यादा हैं, लेकिन ऑनरोड मेंबर्स की संख्या 35 ही है, जो एक जैसी टी-शर्ट्स पहनकर बाइकिंग करते हैं। करीब 6 महीने पहले ही आफताब अहमद ने क्लब का रजिस्ट्रेशन कराया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!