
कंपनी के एक बयान के अनुसार, उसने बाजार में उपलब्ध मौजूदा डाटा एसटीवी पर चार गुना अतिरिक्त डाटा की पेशकश करेन का फैसला किया है। इसके अनुसार 291 रुपये के प्लान में अब ग्राहक को 28 दिन की वैधता के साथ 8 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं पहले इसमें 2 जीबी डाटा था। वहीं 78 रुपये के प्लान में दोगुना डाटा 2 जीबी मिलेगा।
कंपनी का कहना है कि यह ऑफर 6 फरवरी 2017 से लागू हो जाएगा। आपको बता दें कि रिलायंस जियो को छोड़कर अन्य कंपनियां 50 रुपये में एक जीबी डाटा दे रही हैं जबकि जियो 31 मार्च 2017 तक मुफ्त में 4जी इंटरनेट सेवा दे रहा है।