
निशातपुरा पुलिस की एसआई आस्था जैन ने बताया कि 28 जनवरी को करोंद स्थित प्राइवेट स्कूल में 12 के छात्रों के लिए 11वीं के छात्रों ने फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया था। इसी पार्टी में रेलवे अफसर की बेटी और कारोबारी का बेटा भी शामिल थे। करोड़पति पिता ने अपने बेटे को महंगी स्पोर्ट्स बाइक दिला रखी थी। इसी पर लांग राइड के लिए लड़का पार्टी के बीच में ही छात्रा को लेकर गुपचुप निकल गया। देर रात जब दोनों घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की।
इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की। लोकेशन ट्रेस की गई तो पता चला कि वो भोपाल से वह सूखीसेवनिया होते हुए सागर पहुंच गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में सागर के लिए निकल गई लेकिन रात रुकने के बाद दोनों ने सागर छोड़ दिया। पुलिस भी उनके पीछे पीछे विदिशा आ गई। दोनों को विदिशा से हिरासत में लिया गया।
दोदोनों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें दोनों ने दोस्ती होना बताया है। छात्र कारोबारी का बेटा हैं। उसके पिता की प्लास्टिक फैक्ट्री है। छात्रा के पिता रेलवे में अफसर हैं। इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करेगी यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा परंतु नए सामाजिक ताने बाने में एक सुराख जरूर दिखाई दे रहा है। अपने बेटे से प्यार करना अच्छी बात है। यदि पिता संपन्न है तो सुख सुविधाएं भी मुहैया कराई जानी चाहिए लेकिन महंगी स्पोर्ट्स बाइक के साथ 17 साल के लड़के को इतना पैसा दे देना कि वो 2 दिन तक घर से बाहर लक्झरी लाइफ बिता सके, शायद इस तरह की घटनाओं को जन्म दे जाता है। यहां जांच का विषय यह भी है कि वो सागर में कहां रुके और दोनों को रात रुकने की परमिशन किसने दी।