
डीडी नगर निवासी 24 वर्षीय एमबीए की छात्रा कुछ महीने पहले दोस्त के माध्यम से एक युवक से मिली। युवक ने अपना नाम अरुण शर्मा निवासी मुरैना बताया। उसने पहले छात्रा से वॉट्सएप के जरिए दोस्ती की। फिर एक दिन प्यार का इजहार कर दिया। चार महीने पहले वह छात्रा को इंदरगंज स्थित होटल मिडवे में ले गया। यहां उसके साथ फिजीकल रिलेशन बना लिए। घटना के बाद छात्रा ने थाने जाने की बात कही। इस पर आरोपी ने कहा कि वह उससे शादी करेगा। युवती उसके झांसे में आ गई।
इसके बाद वह कई बार शादी का झांसा देकर छात्रा से संबंध करता रहा। छात्रा ने जब कुछ दिन पहले उससे शादी के लिए कहा तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया। उसने शादी करने से इनकार करते हुए छात्रा को धमकाया। इस पर पीड़िता ने बुधवार शाम इंदरगंज थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।