
राहुल ने कहा, "मोदी जी मार्केटिंग की राजनीति करते हैं। अब यहां ऐसी सरकार आएगी, जो किसानों, मजदूरों, आप सबकी होगी। ये सरकार यूपी को बदलने का काम करेगी। आप पहचान नहीं पाओगे कि यूपी में कितना बदलाव आया है। अखिलेश ने 5 साल में अच्छा काम किया है। दिल से किया है। जहां भी मोदी सरकार के, बीजेपी के लोग जाते हैं, नफरत फैलाते हैं। वो झूठ की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा था, सबको 15 लाख देंगे, क्या आपकी जेब में 15 लाख आए? किसी को 15 लाख नहीं मिला। हमारा और अखिलेश जी का मकसद एक साथ काम करना है। बसपा लड़ाई में नहीं है। उनकी बात करने की जरूरत नहीं है।"
यह अलायंस देश में भी काम आएगा: अखिलेश
अखिलेश ने कहा, यूपी में बना यह गठबंधन देश में भी काम आएगा। समाजवादी साइकिल जोश में चलाते है, हाथ छोड़कर साइकिल चलाते है लेकिन अब कांग्रेस का हाथ भी मिल गया है स्पीड बढ़ेगी। मोदी सरकार ने अच्छे दिनों का सपना दिखाया, बजट में भी कुछ नहीं मिला। भाजपा जब बोलती है तब जहर ही निकलता है, यही वजह है कि साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए राहुल और हम साथ आएं हैं।
कानपुर में हो सकता है तीसरा रोड शो
दूसरा रोड शो दोपहर करीब 4 बजे आगरा में दयालबाग से शुरू हुआ और बिजलीघर चौराहे पर खत्म हुआ। कहा जा रहा है कि तीसरा रोड शो कानपुर में हो सकता है। सीएम अखिलेश को आगरा और फिरोजाबाद में 4 रैलियां भी करनी हैं, लेकिन राहुल ने अब तक उनमें शामिल होने की सहमति नहीं दी है। आगरा रोड शो को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के यूपी चीफ राज बब्बर ने गुरुवार को ही ताजनगरी में डेरा डाल दिया था। सपा के कई नेता भी यहां पहले ही पहुंच गए थे।