
प्रतिबंध के तहत ईरान की मिसाइल टेक्नॉलजी से जुड़ी लेबनान, चीन, अमीरात के कंपनियों को अमेरिकी नागरिकों के साथ किसी तरह का व्यवसाय करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राजस्व विभाग के जॉन ई. स्मिथ ने कहा, 'ईरान ने आतंकवाद और अपने बलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को समर्थन देना जारी रखा है जो कि क्षेत्र, विश्वभर में हमारे साझीदारों और अमेरिका के लिए खतरा है।' उन्होंने कहा, 'हम सभी मौजूद विकल्पों को अपनाकर ईरान पर दबाव बनाएंगे, इसमें वित्तीय प्रतिबंध भी शामिल हैं।'
बता दें कि ट्रंप की नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर माइकल फ्लीन ने इस सप्ताह कहा था कि सरकार ने रविवार को हुए मिसाइल टेस्ट और यमन में शिर्ते विद्रोहियों को समर्थन देने पर ईरान को 'नोटिस' पर रखा है। ट्रंप ने शुक्रवार को ईरान चेतावनी भरा ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ईरान आग से खेल रहा है- वह बराक ओबामा की 'मेहरबानियों' का अहसानमंद नहीं है। लेकिन मुझे ऐसा न समझा जाए।'