लवमैरिज: पत्नी की लाश को 90 किलोमीटर तक बाइक पर ले गया

सिहोरा/जबलपुर। पत्नि की गुमशुदगी दर्ज कराने वाला पति ही पत्नि का हत्यारा निकला। उसने पहले तो घर पर गमझा से पत्नि का गला घोंट कर बेहरमी के साथ मार दिया और अपने एक दोस्त की मदद से बाइक में बीच में रखकर लाश को करीब 90 किमी दूर ले जाकर हिरन नदी में फेंक आया, और वारदात के दूसरे दिन खुद ही थाने जाकर पत्नि की गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन पुलिस के सन्देह होने पर पूछताछ करने पर आरोपी पति ने हत्या करने की बात कबूल कर ली जिसकी निशान देही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिहोरा थाना के ग्राम महगवां (भिटौनी) निवासी सुभाष पिता श्याम सिंह खंगार ने 18 जनवरी की रात को पत्नि रानू खंगार की गमझा से गला घौंट कर घर पर ही हत्या कर दी थी और रात करीब 11 बजे सुभाष अपने दोस्त नरेंद्र ठाकुर पनागर निवासी की मदद से मृत पत्नि की लाश को मोटर साईकिल के बीच में रखकर नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना के ग्राम बंदरौहा की हिरन नदी में 19 जनवरी की सुबह फेंक आया था और 20 जनवरी को सिहोरा थाना पहुंच कर आरोपी पति ने रानू की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 

मृतका की माँ और उसकी बहनों ने रानू के पति पर ही सन्देह जताया। पुलिस को भी रानू के पति पर संदेह हुआ और पुलिस की पूछताछ में टूट कर सारा जुर्म कबूल लिया। जिसकी निशान देही पर सिहोरा पुलिस ने सुआतला थाना के ग्राम बंदरौही की हिरन नदी से लाश बरामद कर परिजनों से मृतका की शिनाख्त कराई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी पति सुभाष सिंह और नरेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 302,201 और 34 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी पति सुभाष को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि उसका साथी नरेंद्र सिंह फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। मामले का खुलासा करने में एसआई चंद्रकांत झा, उमलेश तिवारी, आरक्षक कमलेश, अमित बर्मन, आदि का योगदान रहा। 

प्रेम विवाह किया था दोनों ने
मृतका रानू ठाकुर का मायका वार्ड नं 7 गढिया मोहल्ला में है जिसकी शादी सिहोरा के पास महंगवाँ गाँव में हुई थी। जो दोनों ही अपनी मर्जी से एक दूसरे को जीवन साथी चुनकर वर्ष 20313 में प्रेम विवाह किये थे लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों में अनबन होने लगी और इसी के चलते अक्सर पति पत्नि का झगड़ा होता रहता था जिसकी वजह से सुभाष ने पत्नि का गमझा से गला घौंट कर हत्या कर दी।  

हत्या में शामिल आरोपी जेल से आया था
ज्ञात जानकारी के अनुसार हत्या में शामिल सुभाष खंगार का दोस्त नरेंद्र सिंह पनागर निवासी कुछ वर्ष पूर्व पत्नि की आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के अपराध में जेल जा चुका था जो कुछ समय पहले ही जेल से छूटा था जिसके बाद उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।जो अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

इनका कहना
आरोपी पति की निशान देही पर शव की शिनाख्त कर ली गई है एक आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है।
संजय दुबे
टी आई सिहोरा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!