UP के विधायक की बहन की MP में लूट

जबलपुर। सोमवार दोपहर भंडारी अस्पताल के पास बाइक सवार दो युवकों ने एक्टिवा पर जा रही यूपी के बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सरोज की बहन उमा सरोज की सोने की चेन लूट ली। लूट के बाद युवक गोरखपुर की तरफ भाग गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रामनगर रामपुर में रहने वाली 44 वर्षीय उमा सरोज उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के विधायक विनोद सरोज की बहन है। उनके पति शिक्षक हैं।

वह दोपहर 2.30 बजे एक्टिवा क्रमांक एमपी-20-एसएम-5469 से अपने घर रामपुर जा रही थीं। एक्टिवा रमा शुक्ला चला रही थी। वो पीछे बैठी थी, बाइक पर एक लड़का आया और उसने उसके गले से सोने की चेन खींच ली। उसने बाइक सवार युवक को पकड़ने के लिए आवाज लगाई, लेकिन बाइक सवार देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। इसके बाद उसने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

घटना के बाद विधायक विनोद सरोज ने गोरखपुर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल को फोन कर एफआईआर दर्ज करने को कहा। टीआई ने बताया कि लूट की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अारोपियों की तलाश की जा रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!