अखिलेश ने कहा SCAM का मतलब: SAVE COUNTRY FROM AMITSHAH & MODI

नई दिल्ली। अब तक हम स्कैम का अर्थ घोटाला समझते थे परंतु अपने फायदे के लिए नेता शब्दों का अर्थ भी बदल देते हैं। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCAM का एक नया अर्थ समझाया था। आज अखिलेश यादव ने भी समझा दिया। डिक्शनरी को बदलने का खेल शुरू हो गया है। चुनाव जीतने के लिए ये किसी से भी खेल सकते हैं। देखते हैं मतदान होते होते तक कौन क्या क्या ​खेलता है और जनता किसके साथ खेल करेगी। 

अखिलेश ने बताया 'सेव कंट्री फ्रॉर्म अमित शाह एंड मोदी'
मेरठ में पीएम मोदी ने SCAM का मतलब बताया कि S से सपा, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती है. इसी पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि SCAM का मतलब 'सेव कंट्री फ्रॉर्म अमित शाह एंड मोदी' है. अखिलेश ने औरेया में रैली करते हुए कहा कि पीएम बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक पलायन किया है. गुजरात से शायद पीएम नहीं बन सकते थे.

यूपी के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा. उनका कहना था कि जीत के लिए साइकिल ही काफी थी लेकिन हाथ का साथ मिलने से उसकी रफ्तार और भी बढ़ जाएगी. उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी ने SCAM की अपनी परिभाषा में बीएसपी को शामिल क्यों नहीं किया.

पीएम ने बताया SCAM का मतलब 
पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव स्कैम के खिलाफ है. यहां उन्होंने SCAM का मतलब- S से समाजवादी, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती बताया. जब तक उत्तर प्रदेश को SCAM से मुक्त नहीं करोगे तब तक यहां सुख चैन नहीं आएगा. इन्होंने जिनको जमीनों का माफिया कहा ऐसा लोगों को इन्होंने टिकट दिया, क्योंकि इनके इरादे नेक नहीं हैं.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!