
मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए आयु सीमा अधिकतम 21 से 40 वर्ष मध्यप्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों के अधिक अधिकतम आयु सीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। पद के लिये न्यूनतम शैक्षणिक आर्हता स्नातक के साथ एमपी एङ या एम.पी.ई. और राष्ट्रीय खेल अथवा अधिकृत सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशील में प्रतिनिधित्व होना चाहिए।
लिखित परीक्षा 30 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जायेगी। विस्तृत जानकारी आयोग की बेवसाइट www.pscdemo.in, www.mppsc.nic.in तथा www. mppsc.com पर देखी जा सकती है।