
गुप्त रूप से आयोजित इस सम्मेलन में सिर्फ चुनिंदा पदाधिकारियों को ही शामिल किया गया था। यहां चल रहे ग्रामोदय मेला में शामिल होने के लिए हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी समेत केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते व अन्य मंत्री चित्रकूट में मौजूद रहे।
संगठन मंत्रियों को दिए टिप्स
सम्मेलन के साथ ही आरएसएस प्रमुख ने एक गुप्त बैठक ली। जहां यूपी में चल रही चुनावी जंग और आने वाले उसके परिणाम को लेकर मंथन किया गया। खबर है कि जिन राज्यों में चुनाव चल रहे हैं वहां के हालातों के बारे में चर्चा करते हुए सरसंघ चालक ने सभी को पूरी ताकत से जुट जाने का निर्देश दिया है।
बैठक में मौजूद कई संगठन मंत्रियों को उन्होंने रणनीति के तहत काम करने के टिप्स दिए। सूत्रों के अनुसार मोहन भागवत ने खासतौर पर यूपी से आए संगठनमंत्रियों पर अधिक जोर दिया। बैठक के बाद आरएसएस प्रमुख ने बहुत कम लोगों से मुलाकात की और चिंतन-मंथन में ही लगे रहे।