
आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सुधीर कुमार की जिस तरह से गिरफ्तारी की गयी है, हम उसका विरोध करते हैं। इस मामले में हम बिहार आईएएस एसोसिएशन के स्टैंड के साथ खड़े हैं।
आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन का कहना है कि आईएएस सुधीर कुमार ने पेपर लीक कांड मामले में एसआईटी को जांच में पूरा सहयोग किया था, उसके बाद भी उन्हें और उनके परिवार को टॉर्चर कर उन्हें टारगेट किया गया है। हम इस संकट की घड़ी में सुधीर कुमार की पत्नी और उनके परिवार के साथ हैं। बता दें कि आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन में बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की पत्नी पूर्णिमा शेखर सिंह भी शामिल हैं।