BUDGET FOR STUDENTS: 350 कोर्स के लिए ONLINE CLASSROOM "SWAYAM"

नईदिल्ली। केन्‍द्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली ने आज संसद में आम बजट 2017-18 पेश करते हुए कहा कि सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी से लाभ उठाने और कम से कम 350 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के साथ ‘स्‍वयं’ प्‍लेटफॉर्म लांच करने का प्रस्‍ताव किया है। 

अपने बजट भाषण में वित्‍त मंत्री ने कहा कि इससे विद्यार्थियों को सर्वोत्‍तम संकाय द्वारा पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रमों की कक्षाओं में आभासी ढंग से भाग लेने, उच्‍च गुणवत्‍ता वाली पठन सामग्री तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करने, परिचर्चा फोरम में शिरकत करने, परीक्षाओं में बैठने और शैक्षणिक ग्रेड हासिल करने में मदद मिलेगी। शिक्षा को समर्पित डीटीएच चैनलों के साथ संपर्क के जरिए ‘स्‍वयं’ तक पहुंच का विस्‍तार किया जाएगा।

श्री जेटली ने अपने बजट भाषण में कहा द्वितीयक और तृतीयक स्‍तरों की देखभाल को मजबूत करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की पर्याप्‍त उपलब्‍धता सुनिश्चित करने की जरूरत है, इसलिये हमने प्रति वर्ष 5,000 अतिरिक्‍त स्‍नातकोत्‍तर सीटें सृजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा बड़े जिला अस्‍पतालों में डीएनबी पाठ्यक्रम शुरू करने, चुनिंदा ईएसआई और नगर निगमों के अस्‍पतालों में स्‍नातकोत्‍तर शिक्षा को मजबूत करने तथा प्रख्‍यात निजी अस्‍पतालों को डीएनबी पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए प्रोत्‍साहित करने के कदम उठाये जाएंगे। सरकार देश में चिकित्‍सा शिक्षा और प्रैक्टिस के विनियामक ढ़ांचे में संरचनात्‍मक परिवर्तन के लिए आवश्‍यक कदम उठाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!