BSF राशन घोटाला वाला जवान गायब, हाईकोर्ट में याचिका, केजरीवाल का सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट BSF जवान तेजबहादुर यादव की पत्नी की पिटिशन पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इससे पहले BSF जवान तेजबहादुर यादव की पत्नी ने गुरूवार को दिल्ली हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण पिटिशन दायर कर दावा किया कि उनके पति लापता हैं और पिछले तीन दिन से परिवार के मेंबर उनसे कॉन्टेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर पीएम से सवाल किया है, 'मोदी जी, तेज़ बहादुर कहाँ है?'

BSF जवान तेज बहादुर यादव ने 9 जनवरी को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में उसने जवानों को कथित तौर पर दिये जाने वाले खाने को दिखाया था। उसने दाल में सिर्फ हल्दी और नमक होने का दावा किया था। उसने साथ ही कहा था कि उन्हें जली हुई रोटी दी जाती है। यादव ने कहा था कि पाकिस्तान से सटे नियंत्रण रेखा समेत कई जगहों पर इस तरह का खाना दिया जाता है और कई बार जवानों को भूखे पेट सोना पड़ता है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीएमओ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और बीएसएफ से मामले की डिटेल रिपोर्ट मांगी थी।

कोर्ट तक पहुंचा मामला
इसके बाद सही खाना पकाये जाने और खाने के सही डिस्ट्रिब्यून के लिए ऑफिशियल्स की तैनाती का निर्देश सरकार को देने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका दिल्ली
लेकर दिल्ली HC में एक जनहित याचिका दायर की गई। इस याचिका को दायर किये जाने के महज एक महीने के भीतर यादव की पत्नी शर्मिला और उसके परिवार ने दावा किया है कि यादव लापता है और वे उससे कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहे हैं।

यादव की पत्नी ने जवान के लापता होने की हाई लेवल जांच की मांग की है। साथ ही उसकी VRS के आवेदन को हाल में खारिज किये जाने का मामला भी उठाया है। बता दें BSF ने कहा था कि यादव के VRS की एप्लीकेशन को कैंसिल कर दिया गया क्योंकि उनके खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी पेंडिंग है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!