नाम या जन्मतिथि में मामूली गलती के कारण नौकरी रिजेक्ट नहीं हो सकती: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। अगर आपके नाम या जन्मतिथि में कोई मामूली गलती है इस वजह से आपको जॉब मिलने में दिक्कत हो रही है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जन्मतिथि या नाम में मामूली गलती किसी भी व्यक्ति के चयन में रुकावट नहीं हो सकती है। अनजाने या भूलवश हुई गलतियों के लिए आवेदनकर्ता को सजा नहीं दी जा सकती है।

जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और जस्टिस यूयू ललित की बेंच ने यूपीएससी की एक याचिका रद्द करते हुए यह बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अजय कुमार मिश्रा को एनडीए में चयनित किया जाए।

आपको बता दें कि अजय ने एनडीए की परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्‍ट पास कर लिया था लेकिन यूपीएससी ने इसलिए नौकरी देने से इनकार कर दिया कि उसने गलत जन्मतिथि लिखी थी। अजय की जन्मतिथि 10 जुलाई 1998 है जबकि उसने 11 जुलाई 1998 लिखी थी। उसने अपनी जन्मतिथि में सुधार करने नहीं दिया गया और उसके चयन पर रोक लगा दिया गया। कोर्ट ने यूपीएसएसी से कहा कि भूलवश हुई गलतियों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!