
पुुलिस को गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि मीरा नगर में रहने वाले संजय उर्फ संजू पुत्र रामनारायण शर्मा (45 वर्ष) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस को मौके पर छत के कुंदे से फौजी का शव लोअर से पलंग के ऊपर झूलता मिला। मृतक के परिजनों का कहना है कि वह रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गए थे। सुबह जब वह सोकर नहीं उठे तो उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो वह फांसी पर लटके मिले। आशंका है कि संजय शर्मा ने रात में ही फांसी लगा ली थी।
इसी माह कराई थी भागवत
परिजनों ने बताया कि संजय शर्मा ने इसी माह पूरे उत्साह के साथ भागवत कथा कराई थी। वह शराब पीने के आदी थे। पुलिस को आशंका है कि शराब पीने की टोका-टाकी से नाराज होकर ही फौजी ने फांसी लगाई है।