
अनस शेख, मो. अहरम बीना, रजतसिंह ठाकुर, प्रशांत सिंह, निखिल पालीवाल, स्वप्निल शर्मा, मितेश शर्मा, शिवांक, आयुष विश्वकर्मा और मयंक शर्मा तीन बाइक और एक कार से महेश्वर घूमने पहुंचे थे। कुछ दोस्त नहाने के लिए नदी में उतरे तो कुछ किनारे बैठे हुए थे। शाम 6:30 बजे राहुल व देरशाम भावेश के परिजन पहुंचे। पीएम बाद शव परिजन को सौंप दिए।
यहां के अस्पताल में शव वाहन नहीं है। इसके चलते एक छात्र के शव को दोस्त अपनी कार से, जबकि दूसरे के शव को नगर परिषद की ट्रैक्टर-ट्रॉली में पोस्टमॉर्टम रूम तक लाया गया।