
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वर्तमान मॆ इन्हे साड़ेसाति का मध्यकाल समाप्त हो चुका है। ये साड़ेसाति के अंतिम ढैया को भोग रहे है। मध्यकाल का समय किसी भी जीव के लिये अग्नि परीक्षा का होता है तथा अंतिम ढाई वर्ष में उन्हे अच्छे परिणाम प्राप्त होते है। निश्चित रूप से आगामी चुनाव परिणाम उन्हे राहत देंगे।
अमित शाह
मेष राशि के अमित शाह 26 जनवरी से शनि के अडैया के प्रभाव से मुक्त हो चुके है दशा भी अनुकूल चल रही है। उन्हे अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते है।
अरविन्द केजरीवाल
इनकी कुंडली मॆ चंद्रमा वृषभ राशि मॆ स्थित है इन्हे शनि महाराज का अडैया लग चुका है। आने वाले ढाई वर्ष इनके लिये चुनौतीपूर्ण होंगे।
अखिलेश यादव
शुभ बुध की दशा ख़त्म हो चुकी है ग्रहण योग वाली केतु की दशा शुरू हो गई है। केतु महाराज राज्य स्थान में सूर्य चंद्र दोनो कॊ ग्रहण योग लगा रहे है। वर्तमान शनि की पूर्ण दृष्टि सूर्य चंद्र दोनो पर रहेगी। परिस्थितियाँ विपरीत हो जायेगी। आकस्मिक विपरीत परिणाम मिल सकते है।
राहुल गाँधी
राहुल गाँधी साड़ेसाति के प्रभाव से मुक्त हो चुके है परंतु वर्तमान शनि की सीधी दृष्टि जन्म के सूर्य पर पड़ेगी। इसीलिये प्रतिष्ठा के लिये संघर्ष करना पड़ेगा। आगामी परिणाम सामान्य ही रहेंगे।
मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती की राशि मकर है साड़ेसाति प्रारम्भ हो चुकी है। दशा प्रतिकूल है भारी उथल पुथल का सामना करना पड़ेगा। अस्तित्व कॊ बचाने के लिये संघर्ष करना पड़ेगा।
पंडित चंद्रशेखर नेमा "हिमांशु"
9883280184