
शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा ठाकरे परिवार और अन्य शिवसेना नेताओं पर भ्रष्टाचार के निराधार आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा, इस तरह के दावों से पूर्व मैं प्रधानमंत्री मोदी से अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की संपत्ति सार्वजनिक करने की चुनौती देता हूं।
बता दें कि पिछले दिनों भाजपा ने गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना पर पहला जोरदार हमला करते हुए मांग की थी कि ठाकरे परिवार की संपत्ति का खुलासा होना चाहिए। इस हमले के बाद अभी तक ठाकरे परिवार ने अपनी संपत्ति के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।