दुबई में पैसेंजर्स खुद उड़ा सकेंगे फ्लाइंग टैक्सी

दुबई। यहां फ्लाइंग टैक्सी का टेस्ट कामयाब रहा। जुलाई तक इसे लॉन्च करने का प्लान है। खास बात ये है कि टैक्सी को पैसेंजर्स खुद उड़ा सकेंगे। टैक्सी को आधे घंटे रिचार्ज कर 50 किमी तक उड़ाया जा सकेगा। टैक्सी को चीन की एक कंपनी ने बनाया है। 

टैक्सी को इस मकसद से लॉन्च किया जा रहा है कि 2030 तक यूएई में सेल्फ ड्राइविंग ट्रांसपोर्ट सिस्टम को पूरी तरह लागू किया जा सके। टैक्सी का नाम 'EHANG 184' है। इसे चीन की ड्रोन मैन्यूफैक्चरर कंपनी EHANG ने बनाया है। ये एक घंटे में 100 किमी तक जा सकती है। दुबई के अफसर के मुताबिक, टैक्सी 300 मीटर (1000 फीट) की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है। आधे घंटे की उड़ान के लिए टैक्सी को 2 घंटे तक रिचार्ज करना होगा।

आसान होगा उड़ाना
टैक्सी एक सीटर है और इसे पैसेंजर खुद ही उड़ा सकता है। इसके लिए टैक्सी में एक प्रोग्राम डाला गया है। इसमें पैसेंजर को डेस्टिनेशन बताना होगा। इसके बाद टैक्सी को आसानी से उड़ाया जा सकेगा। टैक्सी को नीचे उतारने के लिए स्थान को सिलेक्ट करना होगा। टैक्सी पर ग्राउंड कंट्रोल सेंटर से नजर रखी जाएगी।

क्या बोले अफसर?
दुबई के ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के चीफ मत्तार अल-तायर के मुताबिक, वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में जिस एरियल व्हीकल को दिखाया गया, वह केवल मॉडल नहीं है। हमने आसमान में उसका टेस्ट कर लिया है। ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए इसे इस साल जुलाई में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसमें 8 प्रोपेलर्स लगाए गए हैं। इसमें लगे सेंसर्स टेम्परेचर को कंट्रोल रखने में मददगार होंगे। बता दें कि दुबई घूमने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। 2016 में यहां करीब 1 करोड़ 49 लाख लोग आए थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!