शिवराज सिंह बोले: मामा को गुस्सा आ गया तो अतिथि शिक्षक ही रह जाओगे

टीकमगढ। पडोसी जिला छतरपुर की तहसील नौगॉव में गत दिवस केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के स्वागत सत्कार में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए थे। मंच पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के भाषण के दौरान सभा स्थल पर जिले के एक सैकडा से अधिक अतिथि शिक्षक अपनी नियमितीकरण की मांग लेकर पहुॅचे और केन्द्रीय मंत्री के भाषण के दौरान अपनी मांग करने लगे़ ? अतिथि शिक्षकों के नारे तेज होते गए। माहौल को बिगडता देखकर शिवराज सिंह खुद मंच पर आये और अतिथि शिक्षकों को धमकाने लगे, उन्होने अतिथि शिक्षकों को उनकी हैसियत तक बता दी। उन्होंने कहा मुटठी भर अतिथि शिक्षक माहौल न बिगाडे जो भी मांग है मामा से प्यार से मांगो अगर मामा को गुस्सा आ गया तो परमानेंट अतिथि शिक्षक रह जाओगे। 

इस दौरान अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, सुरेन्द्र समाधिया, संजय तिवारी, आदि ने आरोप लगाया है कि बर्ष 2007 से शिक्षकविहीन शालाओ में शिक्षण कार्य करा रहे है। आने वाला भविष्य चौपट कर दिया। जब नियमितीकरण की मांग की जा रही, अब धमकी दी जा रही है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद अतिथि शिक्षकों का आक्रोश बढ़ गया है। वो उग्र आंदोलन की योजना बना रहे हैं। स्कूलों में परीक्षा का समय नजदीक आ गया है। यदि ऐसे हालात में अतिथि शिक्षक एकजुट होकर हड़ताल पर चले गए तो निश्चित रूप से मुश्किल हो जाएगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!