
डिंपल ने इस मौके पर विरोधियों पर निशाना भी साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, मन की बात तो घंटों तक करते हैं, लेकिन काम की एक बात नहीं करते।
यादव परिवार की बहू ने अखिलेश यादव सरकार के काम भी गिनाए। उन्होंने बताया कि जो लोग प्रदेश में सड़के बनाने की बात करते हैं, उन्होंने पता हीं है कि पहले ही समाजवादियों ने यहां कितनी सड़कें बना दी हैं।