
पहले पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की। जब वह नहीं माने तो पुलिस ने उन पर बल प्रयोग कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने घसीटकर पीटा भी, जिससे कुछ मेल छात्रों को चोटें भी आई हैं। मौके पर पहले ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
छात्रों का कहना है कि पांच साल से सरकार ने नर्सों की भर्ती नहीं की है। ऐसे में वह कोर्स करने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे हैं। पुलिस ने मौके से करीब 100 से अधिक मेल छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी मांग थी कि उन्हें सरकार के मंत्री से मिलवाया जाए।