सरकार चाहे सेना बुला ले, प्रदर्शन तो होकर रहेगा: कांग्रेस

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन, भारी भ्रष्टाचार, आईएसआई जासूसी कांड में भाजपा नेताओं की भूमिका, व्यापमं के माध्यम से रिश्वत लेकर मेडीकल छात्रों के कराए गये प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ड के ताजा फैसले, 2200 करोड़ रूपयों का कटनी हवालाकांड घोटाला सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी 22 फरवरी, बुधवार को विधानसभा के समक्ष होने वाले घेराव, जंगी प्रदर्शन व विशाल आमसभा में आने वाले लगभग 1 लाख कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से डरी राज्य पर प्रदेश की मान्य परंपराओं और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए दोयम दर्जे के घिनौने हथकंडे अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव द्वारा आहूत यह आयोजन अपने निर्धारित स्थान राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट स्थित टीन शेड पर ही होगा, जिसकी पार्टी ने प्रशासन से विधिवत लिखित अनुमति प्राप्त की है। घेराव-प्रदर्शन से भयभीत सरकार चाहे सेना बुला ले, प्रदर्शन के स्थान को लेकर कांग्रेस पार्टी कोई समझौता नहीं करेगी। 

श्री मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को जनता की आवाज बनकर मुखरता के साथ सरकार के खिलाफ अपनी बात कहने का संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकार प्राप्त है, किन्तु आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी और सत्ता के मद में मस्त राज्य सरकार विपक्ष के इस मौलिक अधिकार व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमनपूर्वक हनन करने पर आमादा हो चुकी है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव के निर्देश पर पार्टी ने 13 फरवरी, 2017 को ही जिला प्रशासन को अपना विधिवत आवेदन देकर कमला नेहरू स्कूल टीन शेड के सामने प्रांगण में आमसभा करने, सभा उपरांत विधानसभा का घेराव करने की अनुमति चाही थी, सबडिविजनल मजिस्ट्रेट, टी.टी.नगर/ हबीबगंज, संभाग भोपाल ने पत्र क्रमांक 44/एसडीएम/2017, भोपाल, दिनांक 15/2/2017 को संगठन प्रभारी महामंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को पुलिस अधिनियम की धारा 30 के अंतर्गत सभा, ध्वनिविस्तारक यंत्र एवं सभा उपरांत विधानसभा घेराव कार्यक्रम की लिखित अनुमति जारी की है। ‘‘यहां यह उल्लेख किया जाना प्रासांगिक होगा कि सभा के उपरांत विधानसभा का घेराव कार्यक्रम भी इस लिखित अनुमति में शामिल है। इस प्राप्त अनुमति के आधार पर कांग्रेस पार्टी अपने निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर उक्त आयोजन करने हेतु कटिबद्ध है।’’ 

श्री मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचारों से घिरी राज्य सरकार और कांग्रेस के इस भव्य आयोजन से भयभीत सरकार के मुखिया श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर शनिवार की दरम्यानी रात नगर निगम के प्रशासनिक अमले और कर्मचारियों ने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार संबंधी पार्टी के सैकड़ों होर्डिंग्स/ पोस्टर को एक सुविचारित नीति के तहत अभियान चलाकर उन्हें हटा दिया गया है, जो एक कायराना कदम होकर विपक्ष की आवाज को दबाने का अक्षम्य राजनैतिक अपराध भी है। कांग्रेस अपराधबोध से ग्रसित सरकार और उसके निर्देश पर अवैधानिक हथकंड़े अपना रहे नौकरशाहों के समक्ष किसी भी प्रकार का आत्मसमर्पण नहीं करेगी। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !