
वित्त मंत्री जयंते मलैया जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल कराते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को देर शाम उनकी पत्नी और पेशे से डॉक्टर सुधा मलैया ने भी भाग लिया और मंच पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।
'पिया तोसे नैना लागे रे' गीत पर डॉक्टर सुधा मलैया ने मंच पर जबरदस्त डांस किया और लोगों की वाहवाही बटोरी। खासकर, गीत के दौरान उनके डांस स्टेप्स, फिटनेस और फुर्ती के साथ चपलता को देख ऐसा लगा कि उस गाने को उन्होंने मंच पर साकार कर दिया है। जिले के तहसील ग्राउंड में आयोजित बुंदेली मेले का आरंभ 17 फरवरी को हुआ है। यह 27-28 फरवरी तक चलेगा।