मोदी के स्वच्छ सागर अभियान में BJP महापौर का 25% कमीशन

भोपाल। मप्र का सागर शहर भी स्मार्ट सिर्टी योजना में शामिल हो गया है। अब यहां स्वच्छ सागर अभियान चल रहा है। इस दौरान एक आॅडियो वायरल हुआ है। यदि आॅडियो सही है तो 'स्वच्छ सागर अभियान' में 25% कमीशन की खुली वसूली की जा रही है और यह वसूली कोई अधिकारी नहीं बल्कि भाजपा के लोकप्रिय नेता एवं महापौर अभय दरे ही कर रहे हैं। 

नाला साफ करवाने को लेकर निगम ने जेसीबी किराए पर लिया था। जिसके बिल का भुगतान करने के लिए 25 फीसदी कमीशन की डिमांड की गयी थी। इसका काम संतोष प्रजापति देख रहे थे। संतोष प्रजपति ने इस काम को लेकर 7 लाख पचास हजार के बिल को 25 प्रतिशत महापौर के कमीशन को जोड़कर 10 लाख कर दिया और बिल बनाकर पेश कर दिया। इसी बिल के भुगतान में महापौर और संतोष प्रजापति का यह ऑडियो वायरल हुआ है।

वहीं इस मामले में महापौर अभय दरे से जब हमारे सहयोगी ने बात करनी चाही, तो महापौर ने अपने मोबाइल नंबर पर फोन 9425425244 रिसीव नहीं कर रहे हैं। बताया गया है कि वो इस समय सागर में नहीं हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !