
नाला साफ करवाने को लेकर निगम ने जेसीबी किराए पर लिया था। जिसके बिल का भुगतान करने के लिए 25 फीसदी कमीशन की डिमांड की गयी थी। इसका काम संतोष प्रजापति देख रहे थे। संतोष प्रजपति ने इस काम को लेकर 7 लाख पचास हजार के बिल को 25 प्रतिशत महापौर के कमीशन को जोड़कर 10 लाख कर दिया और बिल बनाकर पेश कर दिया। इसी बिल के भुगतान में महापौर और संतोष प्रजापति का यह ऑडियो वायरल हुआ है।
वहीं इस मामले में महापौर अभय दरे से जब हमारे सहयोगी ने बात करनी चाही, तो महापौर ने अपने मोबाइल नंबर पर फोन 9425425244 रिसीव नहीं कर रहे हैं। बताया गया है कि वो इस समय सागर में नहीं हैं।