नई दिल्ली। 3700 करोड़ की ठगी के मामले में गिरफ्तार हुए social trade के मालिक अनुभव मित्तल का भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह फोटो खुद अनुभव ने ही वायरल किया था। इसके माध्यम से उसने अपनी ऊंची पहुंच और पकड़ साबित की। लोगों को प्रभावित किया।
देश भर की सुर्खियों में आ चुके ठगी के इस मामले में सोशल ट्रेड से जुड़े लोग ही 2 हिस्सों से बंटे हुए हैं। एक वर्ग खुद को ठगी का शिकार मान रहा है जबकि दूसरा वर्ग अनुभव मित्तल का समर्थन कर रहा है। सोशल मीडिया पर अपील की जा रही है कि अनुभव को रिहा किया जाए। इसके लिए फेसबुक पर एक पेज भी बनाया गया है।
सोशल ट्रेड से देश भर में 7 लाख लोग जुड़े थे। इनमें बड़ी संख्या यूपी से बताई जा रही है। यह फोटो सोशल ट्रेड से जुड़े लोगों के लिए नाराजगी का कारण बना हुआ है। जो खुद को ठगी का शिकार मानते हैं वो चाहते हैं कि गृहमंत्री अपनी ताकत का उपयोग करके निवेश किया हुआ पैसा वापस दिलाएं और जो अनुभव के समर्थन में हैं वो चाहते हैं कि गृहमंत्री को अनुभव का बचाव करना चाहिए। कुल मिलाकर दोनों ही स्थितियों में लोग राजनाथ सिंह से नाराज हो सकते हैं। यूपी में चुनाव है अत: सपा और कांग्रेस के लोग यह संदेश भी वायरल कर रहे हैं कि अनुभव जैसे ठगों को राजनाथ सिंह का समर्थन हासिल था।