मप्र: भोपाल, ग्वालियर व सतना से पाकिस्तान के 4 जासूस पकड़े गए

भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल, ग्वालियर एवं सतना शहर में छुपे हुए पाकिस्तान के 4 जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने की है। बताया जा रहा है कि ये सभी पाकिस्तान की खुफिया ऐजेंसी आईएसआई के लिए काम करते थे। 

भोपाल के पत्रकार श्री मनोज राठोर की रिपोर्ट के अनुसार एटीएस ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर राजधानी भोपाल, ग्वालियर और सतना में दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस को काफी समय से इनके बारे में सूचना मिली रही थी। उनकी गिरफ्तारी से पहले कई सप्ताह तक पीछा किया गया था, जिसके बाद ठोस सबूत मिलने के बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई।

एटीएस की एक विशेष टीम चारों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि चारों के पास से कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

मध्य प्रदेश का आतंकी कनेक्शन
एनआईए ने पिछले साल फरवरी में भोपाल से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संदिग्ध एजेंट को गिरफ्तार किया है। एजेंट अजहर इकबाल अपने चाचा के घर पर फरारी काट रहा था।
पिछले साल सितंबर में लखनऊ एटीएस आईएसआई एजेंट जमालुद्दीन महज को गिरफ्तार किया था। जमालुद्दीन ने भोपाल की एक नामी होटल में एक साल काम किया था। यह खुलासा उसने एटीएस की पूछताछ में किया था।
आईएसआई समर्थित पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को गुप्त सूचना भेजने वाले वायुसेना के बर्खास्त अधिकारी रंजीत केके ने दिल्ली पुलिस के सामने ये बात कबूल की है कि उसने ग्वालियर के महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन पर संचालित 10-टेट्रा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में दस माह की ट्रेनिंग ली थी। इस दौरान उसने एयरबेस की रेकी की थी।
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के विदिशा में रहने वाले मुनव्वर सलीम के पीए फरहत को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!