रायपुर। रायपुर के सुंदर नगर में स्थित इस मकान में इसके मालिक और मालकिन की लाशें दफन हैं। उनके इकलौते बेटे ने दोनों की हत्या करके लाशें यहां दफन कर दीं और खुद भोपाल चला गया। बाद में इस मकान को बेच दिया गया। जिन्होंने इसे खरीदा, उन्हे पता ही नहीं था कि इसमें कुछ ऐसा भी था। जब मीडिया यहां आई तो सब शॉक्ड थे। अब इस मकान के मालिक हरीश कुमार पांडेय हैं जो पेशे से वकील हैं।
एडवोकेट हरीश को मामले का पता अचानक तब चला जब मीडिया उनके घर पहुंचा। उन्होंने बताया कि 2013-14 में उन्होंने मकान सुरेश दुआ नाम के एक शख्स से खरीदा था। सुरेश दुआ को उदयन दास ने पॉवर ऑफ अटॉर्नी दे दी थी। रिकॉर्ड में उदयन की मां का नाम इंद्राणी दास बताया गया है। हरीश और उदयन की मुलाकात कभी नहीं हुई।
पड़ोसी रह गए शॉक्ड
घर के आस-पास रहने वाले लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि वे उदयन को जानते हैं। पता चला कि उदयन यहां अपनी मां व पूर्व पुलिस अफसर इंद्राणी दास और पिता वीके दास के साथ रहता था। उदयन और उसकी फैमिली पड़ोसियों से ज्यादा घुलती-मिलती नहीं थी। इसलिए लोग ज्यादा कुछ नहीं बता पाए। इंद्राणी और उनके पति वीके दास की मौत के बारे में बीमारी से मौत की कहानी उन्हें बताई गई थी। अब उदयन द्वारा दोनों की हत्या और उनका उसी घर में दफन होने की कहानी मीडिया के माध्यम से पहुंची तो सब शॉक्ड रह गए। भोपाल में पुलिस की पूछताछ में बताई गई उदयन की कहानी की सच्चाई का पता लगाने भोपाल पुलिस उसे लेकर रायपुर आ रही है।
प्रेमिका से पहले मां-बाप को भी मारकर गाड़ चुका है उदयन दास
प्रेमिका से पहले मां-बाप को भी मारकर गाड़ चुका है उदयन दास