भ्रष्टाचार मामले में पूर्व नपं अध्यक्ष के खिलाफ WARRANT जारी

JABALPUR | मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने विजयराघवगढ़ KATANI के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरविन्द बड़गैंया, लिपिक लालजी ताम्रकार, धनीराम विश्वकर्मा के खिलाफ वारंट जारी कर दिए। मामला वित्तीय अनियमितता, कूटरचना, फर्जी नियुक्ति से संबंधित है। यह फर्जीवाड़ा 2005 से 2007 के बीच किया गया। जिसे लेकर लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।

इस मामले में शुक्रवार को न्यायमूर्ति एसके गंगेले व जस्टिस अनुराग कुमार श्रीवास्तव की युगलपीठ के समक्ष लोकायुक्त की अपील पर सुनवाई हुई। यह अपील सेशन कोर्ट ने आरोपीगण को दोषमुक्त किए जाने के रवैये को कठघरे में रखे जाने के तहत दायर की गई। 

बहस के दौरान विशेष स्थापना पुलिस (लोकायुक्त) का पक्ष अधिवक्ता पंकज दुबे व साकेत आनंद ने रखा। उन्होंने दलील दी कि धारा-420, 467, 471, 477-ए, 201, 120 बी भारतीय दंड विधान के अलावा 13 (1)(डी) भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के इस मामले में दोषमुक्ति का आदेश चुनौती के योग्य है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!