
हाल ही में हुए डीपीसी के बाद पदोन्नति आदेश होते ही उज्जैन और सागर डीआईजी रेंज खाली हो जाएंगी। उज्जैन डीआईजी राकेश गुप्ता आईजी हो रहे हैं। वहीं सागर डीआईजी आईपी कुलश्रेष्ठ भी आईजी हो रहे हैं। दोनों अफसरों का पदोन्नति आदेश के साथ नई पोस्टिंग जल्द हो जाएगी। इन दोनों के तबादले होते ही दोनों डीआईजी रेंज खाली हो जाएगी। वहीं बालाघाट और चम्बल डीआईजी रेंज पहले से ही खाली पड़ी हुई हैं। बालाघाट जहां नक्सल प्रभावित रेंज मानी जाती है, वहीं चम्बल दस्यु प्रभावित रेंज मानी जाती है।
एसपी बनने की जोड़तोड़ हुई तेज
छिंदवाड़ा एसपी डॉ.जीके पाठक के पदोन्नत होते ही यहां पर पुलिस अधीक्षक की तैनाती की जाना है। डॉ. पाठक छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी बन चुके हैं। वहीं विदिशा, सागर, छतरपुर और भोपाल उत्तर पुलिस अधीक्षकों को भी बदला जा सकता है। इन पांचों जिलों के पुलिस अधीक्षक बनने के लिए कई अफसर जोड़तोड़ में जुट गए हैं।