BHOPAL NEWS | RKDF कॉलेज की तेज रफ्तार बस आज सोमवार शाम खानूंगांव चौराहे के आगे बने डिवाइडर पर अनियंत्रित होकर चढ़ गई। कॉलेज बस के इस तरह अनियंत्रित होने के कारण बस में बैठे कई स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। याद दिला दें कि 4 रोज पहले इसी कॉलेज की बस ने रोड क्रॉस कर रही एक छात्रा को कुचल दिया था। एक सप्ताह में इस कॉलेज की बसों का यह दूसरा बड़ा हादसा है जबकि रोजमर्रा की छुटपुट घटनाएं प्रकाश में नहीं आतीं।
सोमवार शाम करीब पांच बजे RKDF कॉलेज की बस क्रमांक MP04 PA-0450, खानूंगांव चौराहे के आगे बने डिवाइडर पर चढ़ गई। खबर है कि ड्रायवर द्वारा बस को तेज रफ्तार में चलाया जा रहा था। जैसे ही बस मोड़ पार करते हुए डिवाइडर के पास पहुंची, तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर के उपर चढ़ गई। इस एक्सीडेंट में बस में बैठे कुछ विद्यार्थियों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।