अंतत: पेट को झुक गया घुटना: मुलायम ने किया अखिलेश का ऐलान

UP ELECTION NEWS/ LUCKNOW |  बुंदेलखंड में एक कहावत है 'चाहे कुछ भी हो जाए, घुटना हमेशा पेट को ही झुकता है।' समाजवादी दंगल में भी आज यही देखने को मिला। भड़के भड़के घूम रहे मुलायम सिंह का पुत्रप्रेम फिर सामने आ ही गया। मुलायम सिंह यादव ने आज एलान किया है कि 2017 में चुनाव नतीजे आने के बाद अगले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है। 

उन्होंने साफ किया कि अब परिवार और पार्टी में कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्दी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए पार्टी के नेता निकलेंगे और मैं खुद भी चुनाव प्रचार करने के लिए जाऊंगा।

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अगले सीएम अखिलेश होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की एकता के लिए पूरा प्रयास है और हमारी पार्टी एक है। कोई पार्टी टूटने का सवाल नहीं है और मैं पार्टी के प्रचार के लिए हम निकलेंगे और पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। 

लेकिन यहां यह सवाल जरूर खड़ा हो रहा है कि मुलायम सिंह यादव ने जो बात आज कही है, उसके क्या मायने है। गौरतलब है कि 1 जनवरी को समाजवादी पार्टी का आपातकालीन अधिवेशन बुलाकर मुलायम सिंह यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। 

इतनी ही नहीं, इस आपातकालीन अधिवेशन में अमर सिंह को समाजवादी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को भी उनके पद से हटा दिया गया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!