अपने अफसरों से खुश नही हैं PM MODI, प्रेजेंटेशन बीच में छोड़कर उठ गए

नईदिल्ली। PMO के अफसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कदमताल नहीं कर पा रहे हैं। इसी के चलते मोदी इन दिनों अपने अफसरों से खासे नाराज हैं। वो किसी भी हालत में पुराने ढर्रे पर चलने वाली अफसरशाही नहीं चाहते और उन्हे हर मीटिंग में अफसरों का ढीला रवैया देखने को मिल जाता है। इस बात तो ऐसा हुआ कि पीएम मोदी बीच में ही उठकर चले गए। इससे पहले उन्होंने सचिवों को फटकारते हुए मेहनत करके दोबारा प्रेजेंटेशन तैयार करने को कहा था। 

प्रधानमंत्री मोदी का यूं बीच में प्रेजेंटेशन छोड़ चले जाना सभी को अजीब लगा। क्योंकि इससे पहले वो हमेशा प्रेजेंटेशन के अंत तक मौजूद रहते थे। साथ ही वो सभी अधिकारियों, सचिवों की बातों को ध्यान से सुनते थें और उनके साथ बहस में भी भाग लेते थें।

पीएम मोदी ने अपने इस कदम से सचिवों को संकेत दें दिया हैं कि वो उनके कार्यों से नाखुश हैं। खबर के मुताबिक उन्होंने सभी सचिवों को निर्देश दिया है कि वो अपने कार्यों में सुधार लाएं, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रधानमंत्री की सचिवों के साथ यह मीटिंग, कृषि और उससे संबंधित क्षेत्रों के मुद्दों पर हो रही थी। नरेंद्र मोदी ने इस मीटिंग में सचिवों से नए-नए विचार और सुझाव के साथ आने को कहा था लेकिन सचिव आधी-अधूरी तैयारी के साथ मीटिंग में चले आए। सचिवों के इस रवैये से पीएम मोदी काफी नाराज हुए और उन्होंने कहा कि आप लोग ने इस प्रेजेंटेशन के लिए कोई तैयारी नहीं कि है, जाइए मेहनत करिए और दोबारा से प्रेजेंटेशन तैयार करिए।

वहीं स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं नागरिक विकास मंत्रालय के सचिवों के साथ हुई एक दूसरी मीटिंग में पीएम मोदी इस कदर खफा हुए कि वो मीटिंग बीच में छोड़कर ही चल दिए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!