
सोमवार को राजधानी के समन्वय भवन में कुपोषण और कृषि पर आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए वे उन्होंने कहा कि उछल-कूद करो, एक्सरसाइज करो, घूमो-फिरो तो सब ठीक रहता है। हमारे स्वास्थ्य मंत्री स्र्स्तम सिंह तो 16 किमी घूमते हैं।
बिसेन ने कहा वहीं नरोत्तम मिश्रा शाम को घूमने जाते हैं। वे हमारे सबसे चमकदार मंत्री हैं। इसके बाद वे अर्चना चिटनीस की बात करने लगे। बोले, हमारी मंत्री दीदी तो इतनी सुंदर हैं कि अंग्रेज लगती हैं। बिसेन की बात सुनकर मंच पर बैठी अर्चना चिटनिस भी झेंप गईं।