
दमोह के महमूद सिद्दीकी और शाजापुर के कैलाश सूर्यवंशी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान भुवनेश पटेल एक बार फिर अपाक्स के अध्यक्ष चुन लिए गए। बैठक में कर्मचारियों की लंबित मांगों विभागीय पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करने समेत कई मांगों पर बातचीत की गई। इस अवसर पर सरदार सिंह डंगस, वीरेंद्र खोंगल, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।
चुनाव को बताया अवैध
उधर अपाक्स के दूसरे ग्रुप के अध्यक्ष एपी पटेल ने इस चुनाव को अवैध बताया है। उन्होंने कहा असली अध्यक्ष तो वे खुद हैं। पटेल ने कहा कि कोर्ट ने भुवनेश पटेल की कार्यकारिणी को अवैध घोषित किया है, जबकि मेरी यानि एपी पटेल के संगठन को अधिकृत माना है। उन्होंने कहा कि भुवनेश पटेल का संगठन पूरी तरह से फर्जी है। शासन द्वारा इस संगठन पर रोक नहीं लगाना आरक्षित वर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी है।