कटनी मामले में अब किसी जांच की जरूरत नहीं: गृहमंत्री | KATNI BLACK MONEY SCAM

भोपाल। देश भर की सुर्खियों में आ चुके 'कटनी कालाधन कांड' को मप्र के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सिरे से ही खारिज कर दिया। उनका कहना है कि इस केस में किसी के कोई आरोप सामने नहीं आ रहे हैं। इसलिए जांच की जरूरत समझ में नहीं आ रही है। कानून इस मामले में अपना काम कर रहा है। याद दिला दें कि ये वही मंत्री महोदय हैं जिन्होंने बालाघाट कांड के समय जब मप्र पुलिस और आरएसएस आमने सामने थे, 'हमारे प्रचारक' कहकर बयान दिया था। अपनी ही पुलिस को हतोत्साहित करने वाले बयानों के लिए यह विशेष पहचान बना चुके हैं। 

गृहमंत्री से पूछा गया था कि क्या वो इस मामले की निष्पक्ष और तेज जांच के लिए एसआईटी का गठन करने पर विचार कर रहे हैं। भूपेन्द्र सिंह ने कहा, फिलहाल फिलहाल किसी एसआईटी जांच की जरूरत नहीं है। एक्सिस बैंक के 500 करोड़ रुपए के हवाला मामले में कहा कि उच्चस्तरीय एजेंसियां अपने स्तर पर जांच के लिए स्वतंत्र हैं। 

इस मामले में मंत्री संजय पाठक का नाम आने के बाद एसआईटी गठित किए जाने की बात सामने आई थी। इसके बाद आज गृहमंत्री सिंह ने कार्यसमिति की बैठक के बीच यह बयान दिया कि एसआईटी या किसी अन्य एजेंसी से अलग से इसकी जांच नहीं कराई जा रही है। गौरतलब है कि हवाला मामले की जांच ईडी द्वारा की जाती है। ऐसे में गृहमंत्री से सागर में इसको लेकर सवाल किए गए थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!