
आइडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘सभी ग्राहकों को प्लान के साथ मुफ्त डाटा दिया जाएगा। वहीं 4जी हैंडसेट वाले ग्राहकों को नए प्लान में अधिक डेटा लाभ दिया जाएगा।’’ इस पेशकश के तहत मौजूदा प्रीपेड 4जी हैंडसेट वाले ग्राहकों को 348 रुपए के रिचार्ज पैक पर 1 जीबी मुफ्त डाटा मिलेगा। इसके अलावा उन्हें असीमित वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।
वहीं इस पैक के साथ नए 4जी हैंडसेट पर रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 3जीबी का अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इसकी वैधता अवधि 28 दिन की है। 365 दिन में अधिकतम 13 रिचार्ज पर यह लाभ लिया जा सकता है।