
चंद्रा, जी न्यूज में रीजनल चैनलों के सीईओ बनेंगे, जिनमें जी मरुधरा राजस्थान, जी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, जी पुरवैया (बिहार-झारखंड), जी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड (इंडिया 24×7), जी सलाम, 24 घंटा, ज़ी 24 तास और जी पंजाब-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।
जी के साथ चंद्रा का पांच साल का करार (contract) हुआ है, जिसे आपसी सहमति से आगे भी बढ़ाया जा सकता है। चंद्रा का कहना है कि उन्हें देश के सबसे बड़े और सबसे पुराने टेलिविजन नेटवर्क ‘जी’ के साथ जुड़ने पर गर्व है, जिसकी कमान मीडिया आइकन डॉ. सुभाष चंद्रा के पास है।