जगदीश चंद्रा: Etv छोड़ Zee NEWS में दिखेंगे

ईटीवी के सीईओ रहे जगदीश चंद्रा अब जीन्यूज में दिखाई देंगे। वो जीन्यूज के रीजनल चैनलों में बतौर सीईओ ज्वाइन करने वाले हैं। जगदीश चंद्रा पिछले आठ सालों से ईटीवी न्यूज नेटवर्क में कार्यरत थे। ईटीवी के रीजनल न्यूज नेटवर्क को घाटे से उबारने का श्रेय चंद्रा को ही दिया जाता है। 

चंद्रा, जी न्यूज में रीजनल चैनलों के सीईओ बनेंगे, जिनमें जी मरुधरा राजस्थान, जी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, जी पुरवैया (बिहार-झारखंड), जी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड (इंडिया 24×7), जी सलाम, 24 घंटा, ज़ी 24 तास और जी पंजाब-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।

जी के साथ चंद्रा का पांच साल का करार (contract) हुआ है, जिसे आपसी सहमति से आगे भी बढ़ाया जा सकता है। चंद्रा का कहना है कि उन्हें देश के सबसे बड़े और सबसे पुराने टेलिविजन नेटवर्क ‘जी’ के साथ जुड़ने पर गर्व है, जिसकी कमान मीडिया आइकन डॉ. सुभाष चंद्रा के पास है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !