
उन्होंने कहा कि यूजर्स ऐसे मैसेज को या तो डिलीट कर दें या फिर इसे आगे फॉरवर्ड नहीं करें। ये महज अफवाह है, इससे कोई नुकसान नहीं होगा। ऐसे में कोई भी इस तरह के मैसेज पर ध्यान नहीं दें और अपना समय खराब नहीं करें। बता दें वाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर हर महीने करीब 1 अरब यूजर्स को अपनी सुविधाएं देता है। बड़ा यूजर बेस होने की वजह से इन प्लेटफॉर्म्स में साइबर क्राइम का खतरा बना रहता है। साइबर क्राइम से जुड़े लोग आम यूजर्स की निजी जानकारियों हासिल कर सकते हैं।
सोशल मीडिया में जो नई अफवाह फैलाई जा रही है वो फेसबुक से जुड़ी हुई है। इसके अंतर्गत शनिवार सुबह से फेसबुक अपनी सुविधाओं के लिए चार्ज लेगा। अगर आप 10 कॉन्टैक्ट्स में ये मैसेज भेजते हैं तो इसके माध्यम से आप हमारे खास यूजर बन जाएंगे। आपका लोगो नीले रंग का हो जाएगा और फिर आपको सुविधाओं का कोई चार्ज नहीं देना होगा। चर्चा में तय किया गया है कि फेसबुक प्रति मैसेज 0.01 पैसे लेगा। इस संदेश को तुरंत 10 लोगों को भेजिए, जिससे आपके फेसबुक का रंग नीला हो जाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो फेसबुक बिल लेना शुरू करेगा।