मप्र: बिजूरी उप तहसील कार्यालय में ध्वजारोहरण तक नहीं हुआ

राजेश शुक्ला/अनूपपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों पर रौशनी एवं सफाई के विशेष इंतजाम किए जाते हैं परंतु कोतमा तहसील के बिजुरी उपतहसील में गणतंत्र दिवस पर देश की आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तक नहीं फहराया जा सका। जिसे लेकर उपस्थित अधिवक्ताओं ने गहरा आक्रोश जताया तथा इस बात की शिकायत थाना बिजुरी में करते हुए तत्काल दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की माॅग की।

उल्लेखनीय है कि बिजुरी में आम जनता की सुविधा को लेकर उपतहसील कार्यालय का दर्जा वर्ष 1996 में तत्कालीन कलेक्टर ने दिया था। तब से लेकर अब तक बिजुरी को उपतहसील के रुप में जाना जाता रहा है। पिछले 21 वर्षों से बिजुरी में लगातार उपतहसील कार्यालय जो थाना के समीप ही जाना जाता है। स्वतंत्रा दिवस व गणतंत्र दिवस का उत्सव राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों अधिवक्ताओं व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मनाया जाता रहा है किन्तु इस बार का 68 वाॅ गणतंत्र उत्सव उपतहसील कार्यालय के समक्ष नही मनाया जा सका। न ही आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा सका।

नही आए नायब तहसीलदार
गत 21 वर्षों से लगातार उपतहसील कार्यालय में झंडा फहराने की परंपरा रही है जिसे लेकर सुबह लगभग 7 बजे नगर के अधिवक्ता गणमान्य नागरिक नगर के पत्रकार उपतहसील कार्यालय गए जहां पर राजस्व अमले का कोई कर्मचारी पटवारी नही था। जिस पर अधिवक्ताओं ने बिजुरी के प्रभारी पटवारी सुरेश स्वर्णकार से संपर्क साधकर झंडा फहराने की ब्यवस्था की बात कही तो उनका जबाब था सो रहा हूॅ रात भर एसडीएम कोतमा बीडी सिंह साहब के साथ था। मुझसे नही होगा आज यह काम। सुरेश स्वर्ण के जबाब से अधिवक्ताओं ने बिजुरी के राजस्व प्रभारी नायब तहसीलदार दिनेश उइके से संपर्क किया तो उनका जबाव था अनूपपुर में हूॅ कैसे होगा और इस तरह से उपतहसील कार्यालय में गणतंत्र उत्सव व जनगणमन का गान राजस्व अधिकारियों की लापरवाही व हठधर्मितापूर्ण रवैया के कारण नही हो सका।

आक्रोश जताकर थाना में किया शिकायत
पटवारी सुरेश स्वर्णकार व नायब तहसीलदार दिनेश उइके के द्धारा राष्ट्रीय ध्वज को उपतहसील कार्यालय के सामने न फहराये जाने एवं लगातार बार बार सूचना दिया जाकर बुलाए जाने के बावजूद न आने को लेकर बिजुरी उपतहसील में गणतंत्र का उत्सव मनाने आए अधिवक्ताओं गणमान्य नागरिकों ने राजस्व अधिकारियों के लापरवाही पर गहरा आक्रोश जताया तथा बिजुरी थाना जाकर राष्ट्र ध्वज के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाए जाने को लेकर शिकायत कर कार्रवाई की माॅग किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!