
राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल छिंदवाडा पहुंचाया गया। दुर्घटना की मिली जानकारी के अनुसार सिवनी लखनादौन निवासी राजेश स्थापक की मौके पर ही मौत होना सामने आ रहा है।
वहीं प्रवेश भलोटिया, राजा बघेल, गणेश श्रीवात्री और निशा यादव को गम्भीर घायल हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायल सिवनी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना कोसमी मंदिर से कुछ दूरी पर हुई है। दुर्घटना के शिकार सभी कार सवार परासिया से छिंदवाड़ा की तरफ आ रहे थे।