कश्मीर की हर चीज बर्फ में दब गई, सिर्फ तिरंगा लहरा रहा है

SRINAGAR NEWS | राज्य के कई इलाकों में पिछले चार दिनों से जारी भारी बर्फबारी के कारण शनिवार को दूसरे दिन भी देश के शेष हिस्से से कश्मीर का संपर्क टूटा रहा। प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर पारा जमाव बिन्दु से नीचे रहा जबकि गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा। कश्मीर का इंच इंच बर्फ में दब गया है। अब वहां कोई इंसान या जानवर नहीं है। चारों ओर बस बर्फ ही बर्फ है और बर्फ के बीच में लहरा रहा है भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा। 
लगातार पिछले 5 दिनों से हो रही बर्फबारी के चलते कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्‍सों से कट गया है। इससे जम्मू कश्मीर में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर और इसके पड़ोसी हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हिमस्खलन होने की आशंका के साथ एक ‘मध्यम खतरे’ की चेतावनी जारी की है।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार तड़के हल्की बारिश होने की सूचना है। हालांकि पिछले कुछ दिन के मुकाबले कोहरे की स्थिति में काफी सुधार रहा, इसके बावजूद कोहरे की वजह से 70 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। जबकि 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं 16 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। इधर इंदिरा गांधी अन्‍तरराष्‍ट्रीय हवार्इ अड्डे से मिल रही सूचना के अनुसार 2 अन्‍तरराष्‍ट्रीय और 4 घरेलू उड़ानों पर मौसम का असर देखने को मिला है, जिसकी वजह से इनमें देरी हुई है। वहीं एक अन्‍तरराष्‍ट्रीय उड़ान को रद्द कर दिया गया है। 

इससे पूर्व मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार रात या शनिवार तड़के हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से पांच डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा जोकि सामान्य से चार डिग्री अधिक है।’’ 

कश्मीर घाटी में इस सीजन की सबसे भारी बर्फबारी होने से जम्मू कश्मीर में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परिचालन निलंबित कर दिया गया और शुक्रवार की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं।

इसी तरह, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को खराब मौसम के चलते यातायात के लिए बंद कर दिया गया है जिससे यह घाटी देश के बाकी हिस्से से एक तरह से कट गई। कश्मीर विश्वविद्यालय ने शनिवार और रविवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को टाल दिया है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश के हिमलायी क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है। तो वहीं चंडीगढ़ में देर रात बारिश के साथ ओले पड़े हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!