
मिसरोद पुलिस के अनुसार 36 वर्षीय महिला जाटखेड़ी स्थित एक अपार्टमेंट में रहती है। वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। पिछले एक माह से वह अश्लील मैसेज लिखे पर्चे से परेशान थी। उसके घर पर कोई महिला का नाम लिखकर एक कागज फेंककर चला जाता था। उसमें उनके बारे में अश्लील मैसेज लिखे रहते थे। इसे अनदेखा करना महिला को भारी पड़ा।
28 जनवरी को अज्ञात आरोपी ने महिला के बारे में अश्लील बातें लिखा पर्चा उनके मकान के बाहर दीवार पर ही चिपका दिया गया। यह देख महिला अपने परिजनों को साथ लेकर मिसरोद थाने पहुंची और अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। हालांकि एफआईआर होने के बाद भी मामले की जांच का जिम्मा किसी पुलिस अफसर को नहीं दिया गया है।